लातेहार, सितम्बर 1 -- झारखंड के लातेहार में 9 उग्रवादियों द्वारा पुलिस को सरेंडर करने की खबर सामने आई है। यहां पुलिस की आत्मसमर्पण नीति से प्रभावित होकर लाखों के इनाम वाले उग्रवादियों ने सरेंडर किया है। सरेंडर किए गए उग्रवादियों में जोनल कमांडर, सब जोनल कमांडर समेत एरिया कमांडर शामिल हैं। झारखंड पुलिस द्वारा साझा की गई जानकारी के मुताबिक इनके पास बड़ी मात्रा में गोला बारूद बरामद हुआ है। इनके पास से कुल-12 हथियार (04 AK-47, 01 AK-56, 03 SLR एवं 04 अन्य प्रकार के हथियार हैं। सरेंडर करने वाले लोगों में पांच लाख-पांच लाख इनाम वाले चार उग्रवादी शामिल हैं। इनके नाम ये हैं। रविंद्र यादव ,जोनल कमांडर (इनाम पांच लाख), अखिलेश यादव, सब जोनल कमांडर (इनाम 5 लाख), बलदेव गंजू उर्फ अमरेश गंजू उर्फ भगत जी, सब जोनल कमांडर (इनाम 5 लाख), मुकेश राम उर्फ कल्लू...