रांची, दिसम्बर 2 -- झारखंड में मैट्रिक की तर्ज पर आठवीं, नौवीं और 11वीं की मुख्य परीक्षा होगी। यह बदलाव 2027 से लागू होगा। इन परीक्षाओं को अब झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) नहीं, बल्कि झारखंड शैक्षिक अनुसंधान व प्रशिक्षण परिषद (जेसीईआरटी) लेगी। वहीं, 2026 में आठवीं, नौवीं और 11वीं की परीक्षा ओएमआर शीट पर ही होगी। यह निर्णय सोमवार को विकास आयुक्त अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में लिया गया। स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग, जैक और जेसीईआरटी के पदाधिकारियों के बीच हुई इस बैठक में 2026-27 के सत्र से मैट्रिक की तर्ज पर आठवीं, नौवीं और 11वीं की परीक्षा लेने पर मुहर लगी। ये परीक्षाएं लिखित रूप से होंगी। इसमें वस्तुनिष्ठ, लघु उत्तरीय और दीर्घ उत्तरीय प्रश्न होंगे। वर्तमान 2025-26 के शैक्षणिक सत्र में पूर्व की भांति ओएमआर शीट पर ही इन ती...