देबाशीष सरकार, दिसम्बर 12 -- झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले से दिल को झकझोरकर रख देने वाला एक मामला सामने आया है। यहां पर एक 50 वर्षीय अधेड़ ने सात साल की बच्ची के साथ बलात्कार की वारदात को अंजाम दिया। जिसके बाद उसकी हालत बिगड़ गई और उसके माता-पिता उसे खून से लथपथ हालत में अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। अधिकारियों ने बताया कि यह वारदात गुरुवार को पूर्वी सिंहभूम जिले के धालभूमगढ़ ब्लॉक के जुनबनी पंचायत में हुई। जिस शख्स ने इस वारदात को अंजाम दिया, उसे पीड़िता अंकल कहती थी। इस बारे में जानकारी देते हुए धालभूमगढ़ पुलिस स्टेशन के ऑफिसर-इन-चार्ज धीरज मिश्रा ने मीडिया को बताया कि, 'पचास साल के आदमी को जुनबनी पंचायत के पड़ोस में सात साल की बच्ची से रेप के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BN...