रांची, अप्रैल 29 -- Jharkhand Weather: मौसम ने अगले पांच दिनों तक के लिए राजधानी सहित राज्य में गर्मी की छुट्टी कर दी है। इस दौरान मौसम में बदलाव का सिलसिला जारी रहेगा, जिससे गर्मी से राहत मिलेगी। अधिकतम तापमान में ज्यादा बदलाव नहीं होगा। हालांकि, राज्य में अगले 24 घंटे के दौरान तेज हवा के साथ कहीं-कहीं ओलावृष्टि और कई जगहों पर बारिश होने का पूर्वानुमान व्यक्त किया गया है। राजधानी समेत राज्य के विभिन्न हिस्सों में सोमवार को दिन के दौरान गर्मी रही। लेकिन, शाम होते ही मौसम में बदलाव हुआ। राजधानी समेत राज्य के कुछ हिस्सों में तेज हवा के साथ बारिश भी हुई। इससे मौसम में ठंडक आई और लोगों को गर्मी से राहत मिली। पिछले 24 घंटे के दौरान पलामू, घाटशिला, चाईबासा और शाम में रांची के कुछ इलाकों में हल्की बारिश हुई। रविवार से हुए मौसम में बदलाव के कारण ...