जामताड़ा, दिसम्बर 1 -- झारखंड में 45 लाख की अवैध शराब की खेप के साथ चार लोगों को जामताड़ा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। अंतर्राज्यीय शराब तस्कर गिरोह का भांडा फोड़ा, तो मालुम हुआ कि ये लोग शराब को तस्करी करके पड़ोसी राज्य बिहार ले जा रहे थे। गिरोह ने पड़ोसी राज्य को निशाना बनाया था, जहां तीन वाहनों के जरिए शराब की खेंप पहुंचाई जानी थी, लेकिन इससे पहले ही भांडा फूट गया और तस्करों सहित माल जब्त कर लिया गया। पुलिस अधीक्षक राज कुमार मेहता ने आज यहां संवाददाता सम्मेलन में बताया कि जामताड़ा पुलिस ने एक गुप्त सूचना के आधार पर चलाए गए विशेष अभियान में अवैध नकली विदेशी शराब की बड़ी खेप को बिहार भेजे जाने से पहले ही पकड़कर तस्करों के मंसूबे नाकाम कर दिया। उन्होंने बताया की गुप्त सूचना के अनुसार गोविंदपुर से नारायणपुर थाना क्षेत्र के पांडेयडीह मोड़ होत...