लातेहार, जनवरी 30 -- झारखंड के लातेहार में खौफनाक घटना सामने आई है। यहां 35 साल के एक शख्स की उसके तीन दोस्तों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी। ठेके को लेकर हुआ विवाद इतना बढ़ा कि दोस्तों ने ही मिलकर युवक को मार डाला। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। मामला गुरुवार का है। लातेहार के नेतरहाट पुलिस थाना क्षेत्र के अरहांस गांव में ठेके को लेकर विवाद हुआ था। विवाद धीरे-धीरे इतना बढ़ गया कि तीन दोस्तों ने मिलकर चौथे दोस्त को इतना पीटा कि उसकी मौत हो गई। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने मृतक की पहचान संजू कुजूर के रूप में की है। इस घटना की जानकारी देते हुए लातेहार के एसपी कुमार गौरव ने बताया कि हत्या के इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफतार किया है। इस दौरान एसपी ने कह...