रांची, जून 21 -- झारखंड में चार दिनों की बारिश के बाद शनिवार को मौसम साफ रहा। दिन में धूप भी खिली। इससे लोगों ने राहत की सांस ली। हालांकि कई जिलों में सुबह बादल भी छाय रहे और बारिश भी हुई। मौसम विभाग, रांची के अनुसार, धूप निकलने से कई जिलों में तापमान दो से सात डिग्री तक बढ़ा। इस बीच मौसम विभाग ने आगे 25 जून तक झारखंड के अलग-अलग हिस्सों में मौसम खराब रहने का अनुमान जताया है। मौसम विभाग ने झारखंड के अलग-अलग हिस्सों में 22, 24 और 25 जून को भारी बारिश की चेतावनी दी है। मौसम विभाग का कहना है कि अगले 4 दिन यानी 25 जून तक सूबे पर मौसम की नजरें टेढी रहेंगी। इस समय के दौरान झारखंड के हर हिस्से में हल्के से मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है। इस दौरान कहीं-कहीं तेज हवा के साथ वज्रपात की भी आशंका है। इसको लेकर राज्य के अलग-अलग जगहों पर येलो अलर्ट जारी ...