रांची, जनवरी 24 -- भाकपा माओवादियों के खिलाफ ऑपरेशन मेधाहातू बड़ी सफलता के बाद भी जारी है। पतिराम मांझी, अनमोल और अमित मुंडा जैसे 17 कुख्यात माओवादियों के मारे जाने के बाद सुरक्षाबलों के टारगेट पर अब पोलित ब्यूरो सदस्य मिसिर बेसरा है। जानकारी के अनुसार, जराइकेला इलाके में कैंप कर रहे मिसिर बेसरा के दस्ते में दो तेलगू दंपति टेक विश्वनाथ उर्फ पुसुनूहरि नाराहरि और उसकी पत्नी नीलिमा प्राटेक्शन दस्ते के सदस्य के तौर पर काम कर रहे हैं। टेक विश्वनाथ भाकपा माओवादियों का सबसे बड़ा विस्फोटक विशेषज्ञ माना जाता है। जानकारी के मुताबिक वर्तमान में जहां मिसिर बेसरा का दस्ता कैंप कर रहा, उस इलाके की पूरी घेराबंदी आईईडी के जरिए टेक विश्वनाथ व नीलिमा ने ही की है। यही वजह है कि जब कभी भी सुरक्षाबलों ने उस इलाके में अभियान चलाया, जवानों को आईईडी के कारण नुकस...