रांची। हिन्दुस्तान, मई 13 -- झारखंड के सरकारी स्कूलों के 1161 शिक्षकों ने अब तक ऑनलाइन ट्रेनिंग नहीं ली है। इस पर स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग ने कड़ी नाराजगी जताई है और संबंधित शिक्षकों को शोकॉज नोटिस जारी कर इस पर स्पष्टीकरण मांगा है। शिक्षकों से 25 मई तक जवाब मांगा गया है। जवाब संतोषजनक नहीं होने पर इन शिक्षकों पर विभागीय कार्रवाई शुरू की जाएगी। झारखंड शैक्षिक अनुसंधान व प्रशिक्षण परिषद ने इस बाबत रांची, लोहरदगा, खूंटी, गुमला और सिमडेगा जिले के डीईओ-डीएसई को निर्देश दे दिया है। दक्षिणी छोटानागपुर के संबंधित पांच जिलों में 1 अप्रैल से पहली से आठवीं तक के सभी शिक्षकों को जे-गुरुजी ऐप के माध्यम से 24 घंटे का ऑनलाइन ट्रेनिंग करने के लिए निर्देश दिया गया था। संतोषजनक प्रगति नहीं होने के कारण रांची, लोहरदगा, खूंटी, गुमला और सिमडेगा जिले को...