रांची, नवम्बर 19 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। राज्य में स्थित रिवर बेसिनों में जल की अद्यतन उपलब्धता, इसके बहुआयामी उपयोग और कुशल प्रबंधन के लिए गठित जल संसाधन आयोग की पहली बैठक जल्द ही आयोजित होगी। इसे लेकर जल संसाधन विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है। विकास आयुक्त की अध्यक्षता में गठित इस 15 सदस्यीय आयोग की बैठक में, पूर्ववर्ती बिहार राज्य द्वारा किए गए अंतर्राज्यीय एकरारनामों में झारखंड राज्य पर पड़ने वाले दूरगामी प्रभावों का अध्ययन कर एक अनुकूल रणनीति तैयार की जाएगी। इसके अलावा, आयोग पेयजल, सिंचाई, औद्योगिक जलापूर्ति, जल विद्युत तथा नौ-परिवहन जैसी मूलभूत सुविधाओं को विकसित करने के लिए महत्त्वपूर्ण परामर्श देगा। आयोग राष्ट्रीय जल नीति और राज्य में प्रस्तावित जल नीति में निहित प्रावधानों के तहत जल संसाधन विकास की रणनीति तैयार करने का कार्य ...