रांची, मई 19 -- राज्य सरकार के सभी अस्पतालों के भवन दुरुस्त किए जाएंगे। इसके तहत चिकित्सा केंद्र भवनों की छत, दीवारें, खिड़कियां आदि दुरुस्त करते हुए बिजली एवं पानी की उपलब्धता, साफ-सफाई, सुरक्षा, अग्निशमन व्यवस्था व बागवानी आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने मुख्यमंत्री अस्पताल संचालन एवं रख-रखाव योजना के तहत 1.40 अरब रुपए की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान कर दी है। यह व्यवस्था राज्य के सभी जिला अस्पताल, अनुमंडल अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और आयुष्मान आरोग्य मंदिर/स्वास्थ्य उपकेंद्रों में की जाएगी। अस्पताल भवनों के नियमित एवं आवधिक रख-रखाव, संचालन, प्रबंधन एवं मरम्मति के लिए राशि स्वीकृति हुई है।योजना के तहत किए जाने वाले कार्य भवन एवं चहारदिवारी की मरम्मति एवं रंग रोगन, विद्युत ...