रांची, मई 13 -- झारखंड के स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग की ओर से चलाए गये बैक टू स्कूल (रुआर कार्यक्रम 2025) के समापन के बाद अब इसकी मॉनिटरिंग की जाएगी। झारखंड के 192 स्कूलों का औचक निरीक्षण होगा। आउट ऑफ स्कूल बच्चों को स्कूल में जोड़ने की संबंधित गतिविधियों के अनुश्रवण के लिए राज्यस्तरीय टीम का गठन कर लिया गया है। झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद, एमडीएम और झारखंड शैक्षिक अनुसंधान व प्रशिक्षण परिषद से 24 राज्यस्तरीय टीम लीडर समेत 61 पदाधिकारियों के नेतृत्व में राज्यस्तरीय टीम बनाई गई है। यह टीम 14 मई से 20 मई तक सभी 24 जिलों के विद्यालय अवधि में भ्रमण करेगी। टीम में शामिल पदाधिकारियों को संबंधित जिलों के कम से कम आठ विद्यालयों का भ्रमण करना होगा। भ्रमण के दौरान जिला शिक्षा पदाधिकारी और जिला शिक्षा अधीक्षक को कम से कम एक दिन भ्रमण करना है। व...