सराईकेला, सितम्बर 14 -- सरायकेला: ऑल इंडिया महिला सांस्कृतिक संगठन के द्वारा महिलाओं की विभिन्न ज्वलंत समस्याओं को अवगत कराने हेतु सात सूत्री मांगों को लेकर प्रतिनिधिमंडल द्वारा ज्ञापन उपायुक्त को सौंपा गया। इसमें झारखंड में पूर्ण शराबबंदी और नशे पर रोक , महिला और बच्चियों के बलात्कारियों को कठोर से कठोर सजा, महंगाई पर रोक , अश्लील प्रचार प्रसार पर रोक, मैया सम्मान योजना निश्चित समय पर देने की मांग, सभी सर्वजन पेंशन धारी को Rs.3000 प्रतिमाह देने की मांग, आंगनबाड़ी सेविका और सहायिका की मानदेय बढ़ाने की मांग भी शामिल हैं। इस दौरान ऑल इंडिया महिला सांस्कृतिक संगठन की राज्य उपाध्यक्ष सह जिला अध्यक्ष मालती देवी के साथ मौसुमी मित्रा, सावित्री गिरी, नीतू शर्मा, निशा शर्मा, पूनम सिंह, शालिनी सिंह , अंजना भारती, दुखनी मांझी, मधुबाला, सुभाषिनी महतो...