नई दिल्ली, मार्च 13 -- झारखंड के सरायकेला में उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने दिशा-निर्देश जारी करते हुए कहा है कि होली पर्व पर अश्लील गाने और डीजे पर प्रतिबंध रहेगा। अनुमति के बगैर डीजे पर गाना बजने पर कार्रवाई होगी। इसके साथ ही आदेश जारी किए गए हैं कि संवेदनशील क्षेत्रों में सभी अंचलाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी नियमित रूप से भ्रमणशील रहेंगे। वह बुधवार को होली पर्व में सुरक्षा व विधि-व्यवस्था को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से समीक्षा बैठक कर रहे थे। उपायुक्त ने कहा कि सभी संबंधित अधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, बीडीओ, सीओ एवं थाना प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखेंगे। उन्होंने पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को प्रतिनियुक्त करने का भी निर्देश दिया। इसके अलावा सभी थाना प्रभारियों को संवेदनशील क्षेत्र की निगरानी कर...