सरायकेला, अप्रैल 23 -- झारखंड के सरायकेला से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां बलि के नाम पर तीन बहनों ने मिलकर अपनी नानी को टांगी के काट डाला। दिल दहला लेने वाली यह घटना सोमवार रात को सरायकेला नगर क्षेत्र के जगरनाथ मंदिर के पास घटी। आरोपियों में दो नाबालिग हैं। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है। पूरे मामले में तनिषा खंडैत(19) को ही सूत्रधार बताया गया है। तनिषा ने बहनों के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया। जगरनाथ मंदिर के पास सोमवार रात बलि के नाम पर नानी की हत्या करने वाली तीनों बहनों ने इस दौरान किसी की नहीं सुनी। टांगी से नानी पर हमले के दौरान जब मां रवीना खंडाइत और पिता अमर खंडाइत बीच बचाव करने पहुंचे तो दोनों की उन्होंने पिटाई कर डाली। इस दौरान तीनों बा-बार एक ही वाक्य दोहरा रही थी कि मां मंगला ने बलि की मांग की थी जिसके कारण ...