गिरिडीह, फरवरी 19 -- झारखंड के गिरिडीह जिले में बुधवार को हुई दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में 8 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक शख्स घायल हो गया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इनमें से पहले हादसा मधुबन पुलिस स्टेशन क्षेत्र में मंगलवार देर रात हुआ, जिसमें छह लोगों की मौत हो गई, वहीं दूसरा हादसा बुधवार सुबह बगोदर पुलिस थानाक्षेत्र में हुआ जिसमें दो अन्य लोगों की मौत हो गई। इस बारे में जानकारी देते हुए डुमरी के SDOP सुमित प्रसाद ने पीटीआई को बताया कि 'मंगलवार देर रात मधुबन थाना क्षेत्र में लटकटो के जंगल के पास एक चार पहिया वाहन ने एक बाइक को टक्कर मार दी, और फिर सड़क किनारे लगे पेड़ से जा टकराया। इस हादसे में छह लोगों की मौत हो गई।' पुलिस ने बताया कि मारे गए छह लोगों में से चार लोग चार पहिया वाहन में सवार थे, वहीं दो लोग बाइक पर सवार थे। SDOP (...