रामगढ़, दिसम्बर 18 -- छत्तीसगढ़ और झारखंड में इन दिनों हाथियों का आतंक देखने को मिल रहा है। ताजा खबर झारखंड के रामगढ़ से सामने आई है। यहां के रामगढ़ वन प्रमंडल के कुजु वन क्षेत्र में हाथियों ने एक दिन में कुल 4 लोगों की हत्या कर दी। सीसीएल का सुरक्षा गार्ड ने एक हाथी के बेहद करीब जाकर सेल्फी लेने की कोशिश की, तो लेने के देने पड़ गए। गुस्साए हाथी ने सेल्फी लेने वाले गार्ड को पटक-पटककर रौंद दिया और उसकी मौत हो गई। हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हादसों में कुल 5 लोगों के मरने की खबर सामने आई है। वायरल हो रहे वीडियो में कई लोग गिरते-पड़ते हुए दौड़ते-भागते दिखाई देते हैं। उन लोगों के पीछे एक हाथी अपनी सूंड और अगले पैरों से एक युवक को रौंदता दिखाई देता है। दृश्य इतने भयानक हैं कि देखकर रूह कांप जाए। इस बीच वीडियो बना रहे लोग मू...