पलामू, जून 16 -- झारखंड के पलामू जिले में सोमवार को एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया। हुसैनाबाद थाना क्षेत्र में एक सूखा कुआं उस वक्त मौत का कुआं बन गया, जब एक घड़े को निकालने की कोशिश में बाप-बेटे ने अपनी जान गंवा दी। पुलिस के मुताबिक, 65 साल के जगत रजवार और उनके 32 साल के बेटे मुन्ना रजवार की दम घुटने से मौत हो गई।घड़ा निकालने की कर रहे थे कोशिश स्थानीय लोगों के अनुसार, मुन्ना रजवार कुएं के पास काम कर रहे थे, तभी उनका घड़ा गलती से कुएं में गिर गया। उसे निकालने के लिए मुन्ना कुएं में उतरे। काफी देर तक जब वह वापस नहीं लौटे, तो उनके पिता जगत ने भी कुएं में उतरने का फैसला किया। लेकिन दोनों ही दम घुटने की वजह से बाहर नहीं आ सके।पुलिस और स्थानीय लोगों का रेस्क्यू ऑपरेशन हुसैनाबाद थाना प्रभारी सोनू कुमार चौधरी ने बताया कि सूखे कुएं में ऑक...