चतरा, नवम्बर 1 -- टंडवा, निज प्रतिनिधि। झारखंड में सीसीएल की एक नयी ओपेन माइंस चंद्रगुप्त का शुभारंभ हो गया। सालों से अधर में लटका चंद्रगुप्त कोल माइंस का भूमि पूजन आम्रपाली चंद्रगुप्त के महाप्रबंधक अमरेश कुमार और पंचायत प्रतिनिधियों ने किया। 151 नारियल फोड़ कर इस नये प्रोजेक्ट का गांव वालों ने इसका स्वागत किया। इस माइंस में 5540 लाख टन कोयले की भंडारण है जिसमें 3390 लाख टन कोयले की उत्पादन सुश्री माइनिंग कंपनी करेगी। बताया गया कि अधिग्रहित रैयती जमीनों के बदले 900 किसान परिवार को सीसीएल नौकरी और मुआवजा देगी,जबकि प्रत्यक्ष और परोक्ष रूप से 5000 हजार परिवार को रोजगार मिलेगा। इस परियोजना के विस्तार के लिये टंडवा-केरेडारी के आठ गांवों के 1495 हेक्टेयर जमीनें अधिग्रहित की गयी है जिसमें 699 हेक्टेयर फॉरेस्ट लैंड शामिल है। शुक्रवार को केरेडारी क...