वार्ता, जनवरी 5 -- झारखंड सरकार के सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस में शैक्षणिक सत्र 2026-27 के लिए प्रवेश स्तर की कक्षाओं बाल वाटिका और पहली कक्षा में एडमिशन के लिए एडवाइजरी जारी कर दिया गया है।स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार, राज्य के सभी उत्कृष्ट विद्यालयों में बाल वाटिका (5 वर्ष आयु) तथा पहली कक्षा (6 वर्ष आयु) में प्रत्येक कक्षा में 40-40 बच्चों का एडमिशन किया जाएगा। एडमिशन प्रक्रिया के लिए संबंधित जिले के जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा विद्यालयवार आवेदन जमा कर राज्य परियोजना कार्यालय को उपलब्ध कराया जाएगा। इसके आधार पर राज्य परियोजना कार्यालय द्वारा सभी जिलों के उत्कृष्ट विद्यालयों की विद्यालयवार सीट विवरणी जारी की जाएगी।आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 16 फरवरी एडमिशन से संबंधित विज्ञापन में सभी विद्यालयों के नाम...