जमशेदपुर, नवम्बर 10 -- झारखंड में पुलिस विभाग में एक बड़ी बहाली प्रक्रिया जल्द शुरू होने जा रही है। राज्य सरकार ने 23,645 पदों पर पुलिसकर्मियों की भर्ती की तैयारी शुरू कर दी है। गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने इसके लिए रोस्टर निर्माण की प्रक्रिया आरंभ कर दी है। सभी जिलों के नोडल पदाधिकारियों से आंकड़े और रिक्तियों का ब्योरा मांगा गया है, ताकि कुल पदों की श्रेणीवार स्थिति स्पष्ट हो सके। सूत्रों के अनुसार, प्रमंडल स्तर पर समन्वय के लिए एक वरिष्ठ अधिकारी को मुख्य नोडल अधिकारी बनाया जाएगा, जो डीआईजी स्तर के पदाधिकारी होंगे। उनका कार्य जिलों से प्राप्त सूचनाओं को एकीकृत कर मुख्यालय को भेजना होगा। यह तैयारी इस बात का संकेत है कि नई भर्ती प्रक्रिया अब अंतिम चरण की ओर बढ़ रही है। गौरतलब है कि इससे पहले झारखंड में सिपाही के 4919 पदों पर होने व...