पलामू, अगस्त 15 -- झारखंड में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। पारिवारिक विवाद में एक दामाद ने कुदाल से हमला कर अपनी सास को मार डाला। इससे गुस्साए ससुराल वालों ने पीट-पीटकर दामाद की जान ले ली। घटना के समय घर में एक 12 साल की बच्ची भी मौजूद थी, जो अब सदमे में है। झारखंड के पलामू जिले के छतरपुर थाना क्षेत्र के दिनादाग में शुक्रवार को सास और दामाद की मौत हो गई। दामाद ने अपनी सास पर कुदाल से जानलेवा हमला कर दिया। घटना में घायल सास को अस्पताल पहुंचाने के क्रम में रास्ते में मौत हो गई। इससे गुस्साए ससुराल वालों ने हमलावर दामाद की जमकर पिटाई कर दी जिससे उसकी मौत हो गई। छतरपुर के थाना प्रभारी प्रशांत प्रसाद ने बताया कि दोनों शव को कब्जे में लेकर मेदिनीनगर के मेदिनी राय मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम करवाया गया है। मामले की जांच की जा रही है। प्...