रांची, जनवरी 30 -- झारखंड सरकार सादा पान मसाला को लेकर बड़ा कदम उठा सकती है। इसका इशारा सरकार के एक मंत्री ने कर दिया है। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने कहा है कि राज्य सरकार बेटियों के सशक्तिकरण के लिए प्रतिबद्ध है। समाज में बेटियों के प्रति संकुचित मानसिकता बदलने की जरूरत है। वह बुधवार को आरसीएच कैंपस नामकुम में पीसीपीएनडीटी (गर्भधारण पूर्व और प्रसव पूर्व निदान तकनीक) पर आयोजित कार्यशाला के उद्घाटन सत्र को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। वहीं, उन्होंने स्पष्ट कहा कि झारखंड में सादा पान मसाला भी प्रतिबंधित किया जाएगा, क्योंकि इसके नाम पर दुकानों में खुलेआम गुटखा की बिक्री हो रही है। मंत्री ने हिदायत दी कि पीसीपीएनडीटी अधिनियम के अनुपालन में कोई ढील नहीं बरती जानी चाहिए। उल्लंघन के मामलों में सख्त कार्रवाई की जाएगी, ताकि ल...