लोहरदगा, जुलाई 11 -- लोहरदगा, संवाददाता।एनसीएचएफआई बिहार -झारखंड के डायरेक्ट और लोहरदगा निवासी शेख शहादत हुसैन अमूल डेयरी और केंद्रीय सहकारिता मंत्रालय के चतुर्थ स्थापना दिवस पर आंणद, गुजरात में आयोजित राष्ट्रीय कार्यक्रम में भाग लेने के बाद लोहरदगा लौटकर अनुभव साझा किया। उन्होंने ने कहा कि केन्द्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह के निर्देशानुसार सहकारिता मंत्रालय के दिशा-निर्देश को झारखंड में सशक्त बनाने का काम करेंगे। एनसीएचएफआई निदेशक शहादत हुसैन ने कहा कि ग्रामीण विकास में सहकारी समितियों की भूमिका किसानों को बेहतर उपकरण, शिक्षा और उनकी उपज के लिए उचित मूल्य प्रदान करके उनकी सहायता करती हैं। वह रोजगार भी पैदा करती हैं। स्वास्थ्य सेवा और शिक्षा को बढ़ाती हैं। सहकारिता को बढ़ावा देकर गांवों को और अधिक मजबूत बनाती हैं। सहकारिता मंत्रालय के दि...