हजारीबाग, जून 18 -- हजारीबाग, निज प्रतिनिधि। जिला कांग्रेस कार्यालय में मंगलवार को युवा कांग्रेस का उतरी छोटानागपुर प्रमंडल स्तरीय कार्यकारिणी की बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता युवा जिला अध्यक्ष डॉ प्रकाश यादव ने किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अभिजीत राज एवं विशिष्ठ अतिथि बरही के पूर्व विधायक उमाशंकर अकेला,कांग्रेस जिला अध्यक्ष शैलेन्द्र यादव उपस्थित रहे। बैठक में हजारीबाग, चतरा, कोडरमा,बोकारो,धनबाद,गिरिडीह, रामगढ़,कोडरमा के जिला अध्यक्ष,विधानसभा अध्यक्ष शामिल हुए। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि युवा देश की रीढ़ होती है और झारखंड में सरकार बनाने में युवा कांग्रेस की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। युवा कांग्रेस में जिन लोगों का कार्यकाल समाप्त हो रही है उन्हें कांग्रेस में जिला या प्रदेश कमेटी में भेजने की पहल की...