सराईकेला, फरवरी 18 -- सरायकेला, संवाददाता। सरायकेला दावना गांव में सोमवार को बुरु पता मेला का आयोजन हुआ। मौके पर मुख्य अतिथि मंत्री रामदास सोरेन, विशिष्ट अतिथि सांसद जोबा माझी, पूर्व प्रत्याशी झामुमो गणेश महाली, पूर्व केंद्रीय सदस्य कृष्णा बास्के, लालू हांसदा, डाब्बा सोरेन, बिशु हेंब्रम मौजूद थे। इससे पूर्व सभी राजनगर प्रखंड कार्यालय में एकत्रित हुए जहां से सभी सिद्धू कान्हू चौक पहुंचकर वीरों के मूर्ति पर मलार्पण किए। मौके प्रखंड कार्यालय में मंत्री रामदास सोरेन ने कहा कि झारखंड में शिक्षा के क्षेत्र में बड़े बदलाव होंगे। इसके लिए योजना बन रही है। सरकार बेहतर योजना के साथ राज्य की शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। जल्द ही राज्य में भारी संख्या में शिक्षकों की बहाली होगी। उन्होंने कहा हर तीन साल में झामुमो की महाअधिवेशन ...