चाईबासा, दिसम्बर 2 -- गुवा । झारखंड में हाल ही में लागू हुई नई शराब नीति का असर अब साफ देखने को मिल रहा है। शराब के दाम बढ़ने से सीमावर्ती इलाकों-गुवा, बड़ाजामदा, किरीबुरू सहित आसपास के क्षेत्रों में स्थित झारखंड के शराब दुकानों की बिक्री में भारी गिरावट दर्ज की जा रही है। पैसों की बचत के लिए लोग बड़ी संख्या में पड़ोसी राज्य ओडिशा से शराब खरीद रहे हैं, जिससे राज्य सरकार को राजस्व नुकसान झेलना पड़ रहा है। क्या है मामला? नई नीति के तहत झारखंड में शराब की दरें पड़ोसी राज्यों की तुलना में काफी बढ़ गई हैं। उदाहरण के तौर पर, झारखंड में जिसकी एक बोतल की कीमत 800 रुपये है, वही ब्रांड ओडिशा में 640 रुपये में उपलब्ध है। इस 160 रुपये के अंतर के कारण उपभोक्ता सीमावर्ती क्षेत्रों से ओडिशा जाकर शराब की खरीदारी कर रहे हैं। परिणामस्वरूप झारखंड के दुकानों...