लातेहार, सितम्बर 30 -- झारखंड की लातेहार जिला पुलिस ने हाल ही में एक महिला के साथ हुए बलात्कार और इसके बाद उसकी हत्या की वारदात का खुलासा करने का दावा करते हुए एक शख्स को गिरफ्तार किया है। मृतक महिला स्थानीय विधायक प्रतिनिधि की पत्नी थी, वहीं वारदात का आरोपी पीड़िता के पति का रिश्तेदार बताया जा रहा है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि पूछताछ के दौरान, उसी गांव के रहने वाले आरोपी ने महिला के साथ बलात्कार करने के बाद उसकी हत्या करने की बात कबूल कर ली। महुआ दंड के अनुमंडल पुलिस अधिकारी (एसडीपीओ) शिव पूजन बहेलिया ने मामले की जानकारी देते हुए पीटीआई को बताया कि विधायक के प्रतिनिधि ने शुक्रवार शाम को बरेशांड थाने में अपनी पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। एसडीपीओ ने आगे कहा, 'तलाशी के दौरान बरेशांड इलाके के एक जंगल में पुलिस को शनिवार को एक म...