रांची, जून 6 -- रांची, वरीय संवाददाता। फेयर प्राइस शॉप डीलर एसोसिएशन ने झारखंड में वन नेशन वन कार्ड सिस्टम को कायदे से प्रभावी बनाने की मांग सरकार से की है। एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष ज्ञानदेव झा ने बताया कि सिस्टम दुरुस्त नहीं रहने से पायलट प्रोजेक्ट के तहत राज्य के छह जिले खूंटी, सिमडेगा, गुमला, लातेहार, कोडरमा और चतरा के कार्डधारी पिछले मई में अन्य जिला या फिर राज्य के बाहर राशन लेने से वंचित रह गए थे। उन्होंने बताया कि राज्य के अन्य जिलों में भी खाद्यान्न प्राप्ति के माध्यम ई-पॉश मशीन के सिस्टम में बदलाव किए जाने की वजह से दुकानदार राशन का उठाव नहीं कर सकते हैं। इस कारण पायलट प्रोजेक्ट सिस्टम में संबंधित कार्डधारी किसी भी दूसरे जिला या फिर देश के अन्य राज्य में राशन का उठाव नहीं कर पायेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...