रांची, मई 16 -- हेमंत सोरेन कैबिनेट की पंचायती राज मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने घोषणा की है कि झारखंड में जमीनी स्तर पर सुझाव लेने के बाद पेसा कानून लागू किया जाएगा। वह गुरुवार को पंचायती राज विभाग की ओर से पेसा विचार गोष्ठी पर हुई कार्यशाला में बोल रही थीं। इस दौरान उन्होंने पेशा कानून लागू करने का वादा करते हुए, इसे लागू करने के तरीके पर भी बात की। आइए जानते हैं दीपिका सिंह पेसा कानून को लेकर क्या-क्या कहा है... हेमंत सोरेन सरकार में मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने कहा कि पेसा विचार गोष्ठी में आए नियमसंगत सुझावों को नियमावली में समावेशित किया जाएगा। पेसा कानून की ऐसी नियमावली बनायी जाएगी जो पूरे देश में नजीर बनेगा। पारंपरिक व्यवस्था और संविधान को ध्यान में रख कर कानून बनाया जाएगा, ताकि पीढ़ी दर पीढ़ी इसके दस्तावेज रह सकेंगे। दीपिका पांडेय ...