घाटशिला, नवम्बर 8 -- घाटशिला, संवाददाता। झारखंड में स्थापित होने वाली कंपनियों को 75 प्रतिशत नौकरी स्थानीय लोगों को देनी होगी। ऐसा नहीं करने वाली कंपनी के लिए राज्य में कोई स्थान नहीं होगा। ये बातें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शुक्रवार को धालभूमगढ़ के नरसिंगगढ़ हाट मैदान में यूपीए प्रत्याशी सोमेश सोरेन के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहीं। उन्होंने कहा कि सरकार बेरोजगारों को रोजगार देने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। 11 नवंबर को घाटशिला उप चुनाव होने वाला है। 13 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं, लेकिन मुख्य मुकाबला धन बल, जन बल और अपने आप को विश्व की सबसे बड़ी पार्टी कहने वाली भाजपा से ही है। वे आप लोगों को विभिन्न प्रकार का लोभ लालच देंगे, पर उसमें फंसना नहीं है। दो नंबर बटन को दबाकर दिशोम गुरु शिबू सोरेन और दिवंगत मंत्री रामदास...