सरायकेला, नवम्बर 12 -- झारखंड के सरायकेला जिले के आदित्यपुर में बुधवार को सुबह के वक्त एक बड़ा रेल हादसा टल गया। बताया जाता है कि शर्मा बस्ती की ओर से बिना इंजन के आ रही एक तेज स्पीड मालगाड़ी यार्ड में अचानक बेकाबू होकर दीवार तोड़ते हुए दूसरी खड़ी मालगाड़ी से जा टकराई। घटना सुबह करीब 9:45 बजे हुई।एक-दूसरे पर चढ़े कई डिब्बे प्राप्त जानकारी के मुताबिक, टक्कर इतनी जोरदार थी कि इसकी वजह से दोनों ट्रेनों के कई डिब्बे एक-दूसरे पर चढ़ गए और यार्ड की दीवार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। अफरा-तफरी, बाल-बाल बचे लोग घटना के समय यार्ड में काम कर रहे मजदूरों के बीच अफरा-तफरी मच गई। हालांकि लोग बाल- बाल बच गए। काम कर रहे सभी लोग समय रहते सुरक्षित स्थान पर चले गए, जिससे किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।बिना इंजन दौड़ रही थी ट्रेन प्रत्यक्षदर्शियों ने बताय...