चक्रधरपुर, अप्रैल 11 -- झारखंड में दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां पश्चिमी सिंहभूम के चक्रधरपुर में मामूली विवाद में भाई ने रिश्ते का कत्ल कर डाला। बड़े भाई ने चापड़ से ताबड़तोड़ वार कर छोटे भाई की हत्या कर दी। घटना बुधवार देर शाम सिमिदिरी पंचायत के गांव दलकी की है। पुलिस ने हत्यारोपी चंद्रो महाली को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जाता है कि मृतक प्रदीप महाली की बुधवार देर शाम चंद्रो के साथ बहस हो गई। चंद्रो ने उसकी पिटाई की और फिर चापड़ से वार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस उसे अस्पताल ले गई। डॉक्टरों ने उसे जमशेदपुर रेफर कर दिया,पर किसी परिजन के नहीं होने से अस्पताल में ही देर रात मौत हो गई। बताया जा रहा है कि चापड़ से हमला के कारण प्रदीप की आंत बाहर निकल आई थी। ज्यादा मात्रा में खून बह जाने और समय पर सही इलाज नहीं मिलन...