रांची, दिसम्बर 9 -- झारखंड के कोडरमा जिले में एक रिटायर्ड बैंक अधिकारी से 51 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। आरोपियों ने बुजुर्ग को डिजिटल अरेस्ट करते हुए इस ठगी की वारदात को अंजाम दिया गया। पुलिस ने मंगलवार को इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया गया कि 62 साल के एक रिटायर्ड बैंक अधिकारी के साथ डिजिटल अरेस्ट फ्रॉड के जरिए 51 लाख रुपए की ठगी की गई। पीड़ित की पहचान कोडरमा शहर के रहने वाले सुरेश प्रसाद गुप्ता के रूप में हुई है। यह मामला मंगलवार को तब सामने आया जब भाजपा विधायक नीरा यादव ने इसे राज्य विधानसभा में उठाया। कोडरमा पुलिस स्टेशन के इंचार्ज विकास पासवान ने बताया, 'पीड़ित ने 3 दिसंबर को शिकायत दर्ज कराई, जिसके अनुसार साइबर अपराधियों ने 2 दिसंबर को उन्हें फोन किया और दावा किया कि उनके नाम से जुड़े एक नए बैंक अकाउंट में 6....