नई दिल्ली, दिसम्बर 3 -- झारखंड में सत्तारूढ़ गठबंधन के बीच जारी खटपट की खबरों और वहां होने वाले राजनीतिक उठापटक की अटकलों के बीच कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने बुधवार को झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से बात की और कहा कि राज्य में INDIA गठबंधन पूरी तरह से एकजुट और मजबूत है। इस बारे में उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' पर जानकारी देते हुए एक पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने इस सभी अटकलों से पर्दा उठाते हुए गठबंधन को चट्टान की तरह मजबूत बताया। उन्होंने लिखा, 'आज झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी से बात हुई। इसमें कोई शक नहीं है कि झारखंड में हमारा INDIA गठबंधन चट्टान की तरह मजबूत व एकजुट है और झारखंड के हर नागरिक की उम्मीदों को दिखाने वाली लोगों को ध्यान में रखकर बनाई गई जनहितैषी कल्याणकारी नीतियों को आगे बढ़ाने के लिए पूरी...