रामगढ़, अगस्त 9 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि। सैन्य रक्षा उत्पादों में क्षेत्रीय उद्यमियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से ईस्टर्न टेक्नोलॉजी कॉन्क्लेव 2025 का आयोजन 17-19 सितंबर तक रांची के खेलगांव में किया जाएगा। यह त्रिदिवसीय आयोजन झारखंड में औद्योगिक विकास के लिए एक मील का पत्थर साबित होगा। लघु उद्योग भारती के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष विजय मेवाड़ ने इस बाबत आयोजित एक बैठक में कहा कि यह पहला अवसर है। जब झारखंड में इस स्तर का रक्षा-केंद्रित टेक्नोलॉजी कॉन्क्लेव हो रहा है। उन्होंने केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ के अथक प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि यह कॉन्क्लेव प्रदेश के उद्यमियों के लिए नवीन संभावनाओं के द्वार खोलेगा और हजारों कामगारों के लिए रोजगार के नए अवसर भी पैदा करेगा। यह महत्वपूर्ण बैठक रांची के रामदास होटल में आयोजित की ग...