बोकारो, जून 23 -- मॉनसून की बारिश शुरू होते ही बोकारो पहुंचने वाली कई ट्रेनों के परिचालन में देरी हो रही है। बोकारो रेलवे स्टेशन में रविवार को कई ट्रेन अपने निर्धारित समय से काफी देर से पहुंची। सबसे अधिक प्रभावित होने वाली ट्रेनों में हटिया-पटना-कोशी एक्सप्रेस है। रविवार को भी यह ट्रेन रिशिड्यूल किया गया, जिसके कारण करीब 10.30 घंटे देर रही।यात्री हो रहे परेशान सुबह 8.30 बजे बोकारो रेलवे स्टेशन पर पहुंचने वाली ट्रेन शाम करीब 18.35 बजे पहुंची, जिससे यात्री काफी परेशान दिखे। नई दिल्ली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस का बोकारो पहुंचने का समय सुबह 9.40 बजे है, जो करीब दिन के 11.14 बजे बोकारो स्टेशन पर पहुंची। वहीं अपने नियत समय पर चलने वाली पटना जनशताब्दी 16.30 की बजाए 16.41 बजे स्टेशन पर आई। जबकि वनांचल एक्सप्रेस 5.55 बजे की बजाए 6.10 बजे बोकारो रेलवे स...