रामगढ़, जुलाई 18 -- झारखंड के रामगढ़ जिले में पुलिस ने एक सनसनीखेज वारदात का खुलासा किया है। जिसमें तीन दोस्तों ने मिलकर अपने एक साथी को सिर्फ इसलिए मौत के घाट उतार दिया, क्योंकि उसने आरोपियों के साथ चोरी की वारदात में हिस्सा लेने से इनकार कर दिया था। इस बारे में गुरुवार को जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि उसने 24 वर्षीय युवक की हत्या की गुत्थी सुलझा ली है। हत्या की घटना को 6 जुलाई को मृतक के दोस्तों ने ही अंजाम दिया, क्योंकि पीड़ित ने उनके साथ मिलकर उस मिनी ट्रक को खोलने से इनकार कर दिया था, जिसे वह चलाता था। मृतक की पहचान सऊद अंसारी के रूप में हुई थी, जो कि रामगढ़ ज़िले के बरकाकाना स्थित दुर्गी बस्ती का रहने वाला था। 6 जुलाई को मुहर्रम की रात बेटे के लापता होने के बाद पीड़ित के पिता ने इस बारे में पुलिस के पास उसके लापता होने की प्राथ...