रांची, अप्रैल 11 -- झारखंड में मौसम का कहर लगातार जारी है। पतरातू थाना क्षेत्र में गुरुवार की शाम बिजली से 11 वर्षीय अभिलाष कुमार की मौत हो गई। साथ ही इसी गांव के एक अन्य बच्चे को भी चोट आई, जो अभी तक ठीक से बोल नहीं पा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार, रोचाप डोकाटांड़ निवासी राघो महतो का ग्यारह वर्षीय पुत्र अभिलाष कुमार, डाडीडीह के ट्यूटोरियल कोचिंग सेंटर से ट्यूशन पढ़कर वापस घर लौट रहा था। इसी दौरान वह वज्रपात की चपेट में आ गया। अभिलाष उत्क्रमित उत्क्रमित उच्च विद्यालय डाडीडीह का षष्ठम वर्ग का छात्र है। वह गुरुवार को लगभग चार बजे डाडीडीह स्थित ट्यूटोरियल कोचिंग सेंटर में ट्यूशन पढ़ने गया था। जहां पर मौसम खराब होने के वजह से ट्यूशन सेंटर में पढ़ाई नहीं हुई तो वह अपने साथियों के साथ एक सुनसान पगडंडी से होते हुए वापस घर लौट रहा था। इसी दौरान...