रांची, जुलाई 11 -- Jharkhand Mausam: रांची समेत झारखंड के विभिन्न जिलों में बुधवार रात से हो रही मूसलाधार बारिश से निचले इलाकों में पानी भर गया है। वहीं बारिश से जुड़े हादसों में पांच लोगों की मौत हो गई, एक घायल है। रांची में भारी बारिश से ध्वस्त डोरंडा बटन तालाब का किनारा बह गया, जिससे तालाब घाट धराशायी हो गया। मौसम विभाग के अनुसार झारखंड में साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है। इससे अगले चार दिनों तक संताल के कुछ जिलों को छोड़ अधिकतर हिस्सों में बारिश जारी रहने के आसार हैं। कहीं-कहीं तेज हवा व वज्रपात का यलो अलर्ट जारी किया गया है।अगले 4 दिन कैसा रहेगा झारखंड का मौसम मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि राज्य में अगले चार दिन बारिश का दौर जारी रह सकता है। झारखंड के ऊपर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है। वहीं, इससे जुड़ा हुआ निम्न दबाव क्...