रांची, मई 3 -- बीते कुछ दिनों से झारखंड का मौसम बदला हआ है। कई जिलों में बारिश और तेज आंधी कहर बनकर सामने आई है। प्रदेश के अलग-अलग जिलों में गुरुवार को आंधी, ओलावृष्टि के बीच ठनका गिरने से छह व्यक्तियों की मौत हो गई। इनमें हजारीबाग में एक, गिरिडीह में एक, धनबाद में एक, लोहरदगा में एक, रामगढ़ में एक और लातेहार में एक व्यक्ति की मौत कहीं ठनका की चपेट में आने से तो कहीं पेड़ गिरने से दबकर हो गई। मौसम विभाग ने अगले दो दिनों के लिए एक और मुसीबत का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। पलामू में आंधी के दौरान ओलावृष्टि भी हुई, जिससे वहां की फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है। सब्जी और फलों को ज्यादा नुकसान पहुंचा है। यहां हवा की रफ्तार 60 किलोमीटर प्रति घंटे रही। कई जगह आंधी से घरों के छप्पर उड़ गए। कई जगहों पर बड़े-बड़े वृक्ष धराशायी होकर सड़क पर गिरे, जिससे ...