रांची, मई 21 -- Jharkhand Weather: बुधवार को झारखंड का मौसम पूरी तरह बदल गया। इस दौरान मौसम ने प्रदेश में जमकर कहर बरपाया। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, प्रदेश के अलग-अलग जिलों में लगातार चौथे दिन मंगलवार को आंधी-बारिश में रांची में दर्जनों समेत राज्य में सैकड़ों पेड़ धराशायी हो गए। इससे आवागमन घंटों बाधित हुआ। घंटों बिजली गुल रही। वहीं ठनका से मंगलवार को भी 10 लोगों की मौत हो गई। इनमें लातेहार में एक, हजारीबाग में एक, देवघर में दो, गुमला में दो, पलामू में दो और बोकारो में जीजा-साले की जान चली गई। मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि मंगलवार को दोपहर बाद करीब 60 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा चली। उन्होंने बताया कि 23 मई तक रांची समेत राज्यभर में आंधी-बारिश, वज्रपात का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इधर, मंगलवार को सुबह से ही गर...