रांची, जून 18 -- रांची समेत झारखंड के ज्यादातर जिलों में मंगलवार को मॉनसून पहुंच गया। इस दौरान कई जिलों में हल्की तो कुछ जगहों पर भारी बारिश हुई। इसके साथ ही लोगों को उमसभरी गर्मी से बड़ी राहत मिली है। मौसम विज्ञान विभाग के निदेशक डॉ. बाबूराज पीपी और वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि राज्य के अधिकांश हिस्सों में मॉनसून पूरी तरह से काबिज हो चुका है। पलामू, गढ़वा, लातेहार, चतरा में इसके 48 घंटों में काबिज होने की संभावना है। 21 जून तक पूरे राज्य में बारिश के आसार हैं।दो दिन देर से पहुंचा आनंद ने बताया कि मॉनसून निर्धारित समय से दो दिन लेट है। यह सामान्य है। इस बार मॉनसून की बारिश सामान्य से अधिक बारिश होने की उम्मीद है।रांची और रामगढ़ में भारी बारिश के आसार पूर्वानुमान के अनुसार, 18 से 20 जून के बीच रांची, दुमका, जामताड़ा...