रांची, जुलाई 8 -- झारखंड में निम्न दबाव का क्षेत्र बनने से बारिश का दौर जारी है। पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य के कई हिस्सों में कहीं भारी तो कहीं मध्यम और हल्के दर्जे की बारिश हुई। सबसे अधिक बारिश 116.5 मिमी प. सिंहभूम दर्ज की गई। वहीं मकान ढहने से तीन लोगों की मौत हो गई।मकान गिरने से दो साल की बच्ची की मौत पलामू के रेहला में जहां कच्चा मकान गिरने से 2 साल की बच्ची की मौत हो गई, वहीं गुमला के घाघरा में वज्रपात से 11 साल की बच्ची की जान चली गई। सिसई में ही तीन मकान ध्वस्त हो गए। रांची के सोनाहातू स्थित तेलवाडीह में भी मकान गिरने से 12 साल के बच्चे की मौत हो गई। इधर, गिरिडीह के पिपराटांड़ में पुलिया बहने से गोफ बन गया।आज इन जिलों में होगी बारिश मौसम विभाग रांची के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद के अनुसार, प. बंगाल के गांगेय क्षेत्र के ऊपर बना निम्न...