खूंटी, नवम्बर 2 -- झारखंड में मेले का निरीक्षण करने गए थाना प्रभारी को नशे में धुत युवकों ने जमकर पीटा। यहां तक कि उनका सिर भी फोड़ दिया। साथी पुलिसकर्मी उन्हें बचाकर अस्पताल ले गए, जहां उनके सिर में लगी चोटों का इलाज किया गया और टांके लगाए गए। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। झारखंड के खूंटी जिले के रानिया थाने के प्रभारी विकास कुमार जायसवाल पर रविवार को नशे में धुत कुछ युवकों ने हमला कर दिया। वह एक स्थानीय मेले में निरीक्षण करने गए थे। युवकों द्वारा हमला किए जाने से उनके सिर में चोटें आईं। अधिकारियों ने बताया कि यह घटना लोहागढ़ा बाजार क्षेत्र में लगे मेले में दोपहर करीब 3 बजे हुई। टोपरा के उपमंडल पुलिस अधिकारी क्रिस्टोफर केरकेट्टा ने बताया कि थाना प्रभारी जायसवाल जब मेले का निरीक्षण करने गए थे तब कुछ लोगों ने उन पर हमला किया और उनक...