रांची, जनवरी 26 -- झारखंड में मूर्ति विसर्जन के दौरान लोहरदगा और कोडरमा में बवाल हो गया। दोनों पक्षों में हिंसा और मारपीट में दो दर्जन से अधिक लोग जख्मी हो गए। लोहरदगा जिले के कुडू प्रखंड के उडूमुडु-बारीडीह गांव में शनिवार की शाम प्रतिमा विसर्जन के दौरान उत्पन्न विवाद ने रविवार को हिंसक झड़प का रूप ले लिया। दो पक्षों में जमकर मारपीट में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। उधर, कोडरमा के चिगलाबर गांव भी मूर्ति विसर्जन के दौरान हिंसा हुई जिसमें करीब 20 लोग घायल हो गए। लोहरदगा जिले के कुडू प्रखंड के उडूमुडु-बारीडीह गांव में शनिवार शाम में मां सरस्वती प्रतिमा विसर्जन शोभायात्रा निकाली गई थी। इसी दौरान एक व्यक्ति के खपड़ैल मकान की छप्पर पर बाजा लोड गाड़ी से स्पर्श हो गया, जिससे घर को थोड़ा-सा नुकसान पहुंचा। इसपर गृहस्वामी और जुलूस में शामिल कुछ ...