जमशेदपुर, मई 11 -- पूर्वी सिंहभूम जिले में पीएम-जनमन योजना के तहत आदिम जनजातियों की मूलभूत आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन द्वारा लगातार काम किया जा रहा है। जनजातीय आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शुरू की गई इस योजना को लेकर सबर बहुल गांवों में उनके जीवन स्तर में बदलाव लाने का प्रयास पूरी गंभीरता से किया जा रहा है। इस योजना के तहत अबतक 1679 सबर परिवारों को आवास योजना से आच्छादित करने का लक्ष्य रखा गया है, जिनमें 1218 आवास निर्माण की स्वीकृति दी गई है। इन 1218 आवास लाभुकों में से 1165 लाभुकों को पहली किस्त, 652 लाभुकों को दूसरी किस्त तथा 373 लाभुकों को तीसरी किस्त की राशि दी गई है, वहीं 142 आवास का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है।पहले झोपड़ी में रहता था राजू, अब पक्का घर आवास योजना के लाभुक राजू सबर ने बताया कि वह प...