चतरा, जुलाई 31 -- झारखंड के चतरा जिले में भाकपा माओवादियों के फरमान से जिले के विभिन्न प्रखंडों के मुखिया और ठेकेदारों में हड़कंप मचा हुआ है। क्योंकि माओवादियों ने मुखिया और ठेकेदारों को सभी किये गये कार्यों में प्राक्कलित राशि से 5 प्रतिशत की लेवी की मांग की गयी है। इन सभी को 15 दिनों का समय देते हुए चेतावनी दी गयी है कि वे 15 दिनों के अंदर अगर लेवी की रकम जमा नहीं करते हैं तो उसके खिलाफ भाकपा माओवादी संगठन कठोर से कठोर कार्रवाई करेगा। कार्रवाई में जानमाल की क्षति होती हैतो उसकी जिम्मेदारी पार्टी की नहीं होगी। इस फरमान से पूरे जिले में एक दहशत का माहौल बना हुआ है। माओवादियों के द्वारा यह लेटर दिनांक और पत्रांक के साथ कुंदा, लावालौंग, हंटरगंज, प्रतापपुर सहित कई प्रखंडों में दिया गया है। भारत की कम्युनिष्ट पार्टी माओवादी, मध्य जोनल कमेटी के...