वार्ता, मई 15 -- झारखंड में दिल दहला देने वाली एक घटना सामने आई है। घर के सामने नाली का पानी बहाने को लेकर विवाद में एक महिला की हत्या कर दी गई। युवक ने तलवार से हमला कर महिला का सिर धड़ से अलग कर दिया। पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। झारखंड में दुमका जिले के नगर थाना क्षेत्र में नाली का गंदा पानी घर के सामने बहाने को लेकर हुए विवाद में सिरफिरे युवक ने तलवार से हमला कर एक महिला की हत्या कर दी। पुलिस सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि दुमका नगर थाना क्षेत्र स्थित कृषि विज्ञान केंद्र के पीछे केंवटपाड़ा मोहल्ले में एक शिक्षक का परिवार रहता है। जिले के सरैयाहाट प्रखंड के एक सरकारी स्कूल के शिक्षक मनोज कुमार सिंह अपनी पत्नी विमला देवी (50 वर्ष), पुत्री एवं परिवार के साथ रहते हैं। वहीं, उनके घर के समीप ही हजारीबाग में पदस्था...