घाटशिला, नवम्बर 9 -- घाटशिला, संवाददाता। घाटशिला के एक निजी होटल में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दिनेशानंद गोस्वामी ने प्रेस वार्ता में कहा कि झारखंड में महिलाओं का सम्मान नहीं अपमान हो रहा है। झारखंड में ठगबाज सरकार चल रही है। गोस्वामी ने कहा कि पिछले विधानसभा चुनाव में महागठबंधन सरकार ने 18 से 50 वर्ष के सभी महिलाओं को मंईयां सम्मान योजना देने की घोषणा की थी, लेकिन चुनाव जैसे ही पार हो गया आधे से अधिक महिलाओं के लिए यह योजना की राशि बंद कर दी गयी। महिलाएं जगह-जगह भटक रही हैं, कागज जमा कर रही हैं। लाइन लगकर की दोबारा पेंशन चालू होगी। उन्होंने कहा कि रघुवर दास की सरकार में झारखंड के स्थानीय लोगों को तृतीय और चतुर्थ श्रेणी मैं नौकरी देने की घोषणा की थी और उस नियम का पालन भी हो रहा था, लेकिन जैसे ही हेमंत सरकार आयी उसे बंद कर दी। सरकार आदिवासी-मूल...